(1) वाइफ के गाल पर गुलाब मारने पर
इंग्लिश वाइफ :
यू आर सो नॉटी
पंजाबी वाइफ :
तुस्सी वड्डे रोमांटिक हो जी
मारवाड़ी वाइफ :
अता बडा होग्या पण लखन टाबरा का ही रेहसी..
अबार आंख्यां फोड़ देता
(2) कसमें-वादे ही सबसे कमजोर थे,
दिल टूटने से पहले टूट सारे गए !
(3) जु़बानी इबादत ही काफी नहीं
"खु़दा" सुन रहा है खयालात भी
(4) मिले जब चार कंधे तो दिल ने ये कहा ..
जीते जी मिला होता तो.. एक ही काफी था...!!
(5) वो जो अपने हैं क्या वो अपने हैं,
कौन दुख झेले आज़माए कौन...😒
(6) हर ज़र्रे को रोशन करके आख़िर में, शाम ढले सूरज बूढ़ा हो जाता है...!!!
(7) "कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त...
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया..."
(8) तुम ने पढ़ा होगा गालिब, फ़राज़ और मीर को.....
हमने जिंदगी को पढ़ा है...!!
(9) झूठ,लालच और फरेब से परे है..
शुक्र है आइने आज भी खरे है...!!
(10) अच्छा हुआ जो छोड़ दिया तुमने अपना बनाकर..💏👍🏼
★
भूल गया था कि और भी हैं चाहने वाले मेरे..😎😏👎🏼
(11) वे मिलने का वादा कर गए पांचवे दिन का..😢
अब उन्हें कैसे समझाए कि जिंदगी चार दिन की है..😒
इंग्लिश वाइफ :
यू आर सो नॉटी
पंजाबी वाइफ :
तुस्सी वड्डे रोमांटिक हो जी
मारवाड़ी वाइफ :
अता बडा होग्या पण लखन टाबरा का ही रेहसी..
अबार आंख्यां फोड़ देता
(2) कसमें-वादे ही सबसे कमजोर थे,
दिल टूटने से पहले टूट सारे गए !
(3) जु़बानी इबादत ही काफी नहीं
"खु़दा" सुन रहा है खयालात भी
(4) मिले जब चार कंधे तो दिल ने ये कहा ..
जीते जी मिला होता तो.. एक ही काफी था...!!
(5) वो जो अपने हैं क्या वो अपने हैं,
कौन दुख झेले आज़माए कौन...😒
(6) हर ज़र्रे को रोशन करके आख़िर में, शाम ढले सूरज बूढ़ा हो जाता है...!!!
(7) "कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त...
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया..."
(8) तुम ने पढ़ा होगा गालिब, फ़राज़ और मीर को.....
हमने जिंदगी को पढ़ा है...!!
(9) झूठ,लालच और फरेब से परे है..
शुक्र है आइने आज भी खरे है...!!
(10) अच्छा हुआ जो छोड़ दिया तुमने अपना बनाकर..💏👍🏼
★
भूल गया था कि और भी हैं चाहने वाले मेरे..😎😏👎🏼
(11) वे मिलने का वादा कर गए पांचवे दिन का..😢
अब उन्हें कैसे समझाए कि जिंदगी चार दिन की है..😒
Comments
Post a Comment