(1) एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी।
कंडक्टर:- मैडम इन बच्चों का टिकिट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला:- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर:- मैडम टिकिट चाहे मत लो, पर गैप तो 9 महीने का रखो।
.
.
.
महिला:- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है,
तू टिकिट काट, ज्ञान मत बाँट।
😜😜😜😜😜
😂😂😂😂
(2) मैं रोड से जा रहा था तभी देखा एक बुजुर्ग आदमी रोड के किनारे बैठे थे ....
मैंने कहा दादा ये कहाँ बैठे हो..और मैं उन्हें उठाने लगा ..
तभी बुजुर्ग आदमी बोला..
.
.
.
.
.
.
. मूतण दे बेटिका काड ।। 😄😄😄😝
(3) राजस्थानी लड़के का
टीम इंडिया मे चयन हुआ
खलबली तो तब मची जब
उसने कोच से कहा-
अगर बेटिंग नही आई तो आपा
तो घंटा ही फिल्डींग कोनी करा ला
😝😝😂😂
(4 ) धीरेधीर प्यार को बढ़ाना है
चढ़ के उतर जाना है।😜😀😂
(5) एक पटवारी पाछे कुत्ता लाग लिया...
पटवारी भाज कै एक पेड़ पे चढ़ गया।
कुत्ता निचे खड़ा गुर् र रर गुर् र रर कर रहा था तो पटवारी बोला...
तेरे कोई जमीन कोनया ,"ना तो बेरा पाट जाता पटवारी के चीज़ हाेव है।"😝😂😂😂
(6) रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशान
चंदू अपना सामान बांधते हुए
पत्नी से बोला, ‘अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा।’
घर छोड़कर चंदू रेलवे स्टेशन गया।
वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी आकाशवाणी हुई,--
‘इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जाएगी।’
चंदू एयरपोर्ट गया। वह प्लेन में चढ़ने लगा कि आवाज आई,---
‘इसमें मत चढ़ यह क्रैश हो जाएगा।’
चंदू ने बस में जाने का सोचा। बस में चढ़ने से पहले फिर आवाज
आई,--
‘इसमें मत चढ़, यह खाई में गिर जाएगी।
चंदू गुस्से से बोला, ‘कौन है यार?’
आवाज आई, ‘मैं भगवान हूं!’
चंदू रोते हुए बोला,-- ‘प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ़ रहा था
तब आपका गला बैठ गया था क्या?’
(7) (चेकअप के वक्त लड़की डॉक्टर से)
लड़की-डॉक्टर plzzz..
आप मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लो
डॉक्टर-मेरा विश्वास किजीए
मै एक शरीफ आदमी हू!
लड़की-ऐसी बात नही है वो क्या है ना
आपकी नर्स बाहर अकेली है
और मुझे ऊस हरामखोर
पे बिलकुल भरोसा नही है
(8) टिल्लू के सिर पर चोट लग गयी तो
वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने
गया।
-.-
डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और
पूछा कि चोट कैसे लगी?
-.-
-.-
टिल्लू: छोड़ो डॉक्टर साहब लंबी
कहानी है।
-.-
डॉक्टर: मैं फिर भी सुनना चाहता हूँ।
-.-
टिल्लू: बात यह है कि पिछले हफ्ते पत्नी
मायके गई हुई थी।
-.-
-.-
मैं भी हवा बदलने रविवार को होटल में
जा टिका।
-.-
मेरे बगल के कमरे में एक खूबसूरत औरत
थी।
-.-
रात ग्यारह बजे उसने दरवाजा खटखटाया
और माफी मांगते हुए कहा कि उसे ठंड लग
रही है अगर मैं कुछ मदद कर सकूं तो वह
आभारी रहेगी।
-.-
मैंने एक कम्बल दे दिया।
-.-
थोड़ी देर बाद वह फिर आ गई और
वही शिकायत करने लगी।
-.-
मैंने उसे अपना ओवरकोट दे दिया।
-.-
-.-
आज जब मैं हथौड़ी से कील ठोंक रहा था
तो अचानक मुझे समझ में आया कि उस
दिन वह क्या चाह रही थी और बस, मैंने
हथौड़ी अपने सिर पर दे मारी।
(9) हरियाणा में एक दामाद
सर्दियों के दिनों में अपने
ससुराल गया, उसकी पत्नी का नाम
था दामो, और उसकी साली का नाम
था बदामो..... तो उस गांव में
रिवाज़ ये था कि दामाद
अपनी पत्नी से मिलना तो दूर आमने
सामने देख भी नहीं सकता था .
तो दामाद ने इशारे में
दो पंक्तिया कहीं कि
"उड़ता पंछी बोल रहया सै
अबकी पाला खूब पड़ेगा
दो-दो जणे मिल के सोइयो,
नहीं तै एक जरूर मरेगा "
सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है तो उसने
भी जवाब दिया
"दामो संग बादामो सोवेगी, और तेरे
संग तेरा साला
मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं , के कर
लेगा पाला "
😜😝😝😆😆
(10) मस्ती-मजाक
👇😀😃😜😍😇😌😛😝
रजाई के लिये शर्दी के मोसम मे एक स्टूडैन्ट अपने पापा को खत लिखता है
और गलती से रजाई की जगह लुगाई की इस्पेलिंग लिख देता है
और जब पापा खत पडते है आदारणीय पापाजी चरण स्पर्रश मे यहॉ ठीक हू और आशा करता हू की आप लोग सब अच्छे से होगे आगे
समाचार यह है कि मेरी लुगाई खराब हो गई है और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है
अभी दोस्तो की लुगाई से काम चल रहा था लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी लुगाई देने मे आना कानी करते है
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो
नई ना ला सको तो बडे भईया की लुगाई भेज दो
बडे भईया की ना मिले तो मझले भईया की लुगाई भेज दो
सर्दी मे बुरा हाल है दो भाईयो मे से किसी एक की लुगाई जरूर भेज दो
दो मे से किसी की न भेज सको तो पैसे भेज दो
मे यहॉ किराये कि लुगाई ले लुगा
😄😃😀😊☺😉😍😛😝😜
़़़ ़ ़ ़ ़ ़ ़
(11) कभी किसी लड़की के पीछे हाँथ
धोकर मत पड़ो..!!
अगर पीछे पड़ना ही है तो मुह धोकर
पड़ो शायद पट जाये ।।
😳😳😳😳😳😳😳
कंडक्टर:- मैडम इन बच्चों का टिकिट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला:- पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर:- मैडम टिकिट चाहे मत लो, पर गैप तो 9 महीने का रखो।
.
.
.
महिला:- कर्मफूटे,
बीच वाला जेठानी का है,
तू टिकिट काट, ज्ञान मत बाँट।
😜😜😜😜😜
😂😂😂😂
(2) मैं रोड से जा रहा था तभी देखा एक बुजुर्ग आदमी रोड के किनारे बैठे थे ....
मैंने कहा दादा ये कहाँ बैठे हो..और मैं उन्हें उठाने लगा ..
तभी बुजुर्ग आदमी बोला..
.
.
.
.
.
.
. मूतण दे बेटिका काड ।। 😄😄😄😝
(3) राजस्थानी लड़के का
टीम इंडिया मे चयन हुआ
खलबली तो तब मची जब
उसने कोच से कहा-
अगर बेटिंग नही आई तो आपा
तो घंटा ही फिल्डींग कोनी करा ला
😝😝😂😂
(4 ) धीरेधीर प्यार को बढ़ाना है
चढ़ के उतर जाना है।😜😀😂
(5) एक पटवारी पाछे कुत्ता लाग लिया...
पटवारी भाज कै एक पेड़ पे चढ़ गया।
कुत्ता निचे खड़ा गुर् र रर गुर् र रर कर रहा था तो पटवारी बोला...
तेरे कोई जमीन कोनया ,"ना तो बेरा पाट जाता पटवारी के चीज़ हाेव है।"😝😂😂😂
(6) रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशान
चंदू अपना सामान बांधते हुए
पत्नी से बोला, ‘अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा।’
घर छोड़कर चंदू रेलवे स्टेशन गया।
वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी आकाशवाणी हुई,--
‘इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जाएगी।’
चंदू एयरपोर्ट गया। वह प्लेन में चढ़ने लगा कि आवाज आई,---
‘इसमें मत चढ़ यह क्रैश हो जाएगा।’
चंदू ने बस में जाने का सोचा। बस में चढ़ने से पहले फिर आवाज
आई,--
‘इसमें मत चढ़, यह खाई में गिर जाएगी।
चंदू गुस्से से बोला, ‘कौन है यार?’
आवाज आई, ‘मैं भगवान हूं!’
चंदू रोते हुए बोला,-- ‘प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ़ रहा था
तब आपका गला बैठ गया था क्या?’
(7) (चेकअप के वक्त लड़की डॉक्टर से)
लड़की-डॉक्टर plzzz..
आप मेरे बॉयफ्रेंड को अंदर बुला लो
डॉक्टर-मेरा विश्वास किजीए
मै एक शरीफ आदमी हू!
लड़की-ऐसी बात नही है वो क्या है ना
आपकी नर्स बाहर अकेली है
और मुझे ऊस हरामखोर
पे बिलकुल भरोसा नही है
(8) टिल्लू के सिर पर चोट लग गयी तो
वो डॉक्टर के पास पट्टी बंधवाने
गया।
-.-
डॉक्टर ने सिर पर पट्टी बांध दी और
पूछा कि चोट कैसे लगी?
-.-
-.-
टिल्लू: छोड़ो डॉक्टर साहब लंबी
कहानी है।
-.-
डॉक्टर: मैं फिर भी सुनना चाहता हूँ।
-.-
टिल्लू: बात यह है कि पिछले हफ्ते पत्नी
मायके गई हुई थी।
-.-
-.-
मैं भी हवा बदलने रविवार को होटल में
जा टिका।
-.-
मेरे बगल के कमरे में एक खूबसूरत औरत
थी।
-.-
रात ग्यारह बजे उसने दरवाजा खटखटाया
और माफी मांगते हुए कहा कि उसे ठंड लग
रही है अगर मैं कुछ मदद कर सकूं तो वह
आभारी रहेगी।
-.-
मैंने एक कम्बल दे दिया।
-.-
थोड़ी देर बाद वह फिर आ गई और
वही शिकायत करने लगी।
-.-
मैंने उसे अपना ओवरकोट दे दिया।
-.-
-.-
आज जब मैं हथौड़ी से कील ठोंक रहा था
तो अचानक मुझे समझ में आया कि उस
दिन वह क्या चाह रही थी और बस, मैंने
हथौड़ी अपने सिर पर दे मारी।
(9) हरियाणा में एक दामाद
सर्दियों के दिनों में अपने
ससुराल गया, उसकी पत्नी का नाम
था दामो, और उसकी साली का नाम
था बदामो..... तो उस गांव में
रिवाज़ ये था कि दामाद
अपनी पत्नी से मिलना तो दूर आमने
सामने देख भी नहीं सकता था .
तो दामाद ने इशारे में
दो पंक्तिया कहीं कि
"उड़ता पंछी बोल रहया सै
अबकी पाला खूब पड़ेगा
दो-दो जणे मिल के सोइयो,
नहीं तै एक जरूर मरेगा "
सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है तो उसने
भी जवाब दिया
"दामो संग बादामो सोवेगी, और तेरे
संग तेरा साला
मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं , के कर
लेगा पाला "
😜😝😝😆😆
(10) मस्ती-मजाक
👇😀😃😜😍😇😌😛😝
रजाई के लिये शर्दी के मोसम मे एक स्टूडैन्ट अपने पापा को खत लिखता है
और गलती से रजाई की जगह लुगाई की इस्पेलिंग लिख देता है
और जब पापा खत पडते है आदारणीय पापाजी चरण स्पर्रश मे यहॉ ठीक हू और आशा करता हू की आप लोग सब अच्छे से होगे आगे
समाचार यह है कि मेरी लुगाई खराब हो गई है और यहॉ सर्दी अधिक पड रही है
अभी दोस्तो की लुगाई से काम चल रहा था लेकिन सर्दी अधिक पडने से वे भी लुगाई देने मे आना कानी करते है
मेरे लिये एक लुगाई का इंतजाम कर दो
नई ना ला सको तो बडे भईया की लुगाई भेज दो
बडे भईया की ना मिले तो मझले भईया की लुगाई भेज दो
सर्दी मे बुरा हाल है दो भाईयो मे से किसी एक की लुगाई जरूर भेज दो
दो मे से किसी की न भेज सको तो पैसे भेज दो
मे यहॉ किराये कि लुगाई ले लुगा
😄😃😀😊☺😉😍😛😝😜
़़़ ़ ़ ़ ़ ़ ़
(11) कभी किसी लड़की के पीछे हाँथ
धोकर मत पड़ो..!!
अगर पीछे पड़ना ही है तो मुह धोकर
पड़ो शायद पट जाये ।।
😳😳😳😳😳😳😳
Comments
Post a Comment