(1) वो उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहे था
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
मेरी वाली का सिर फोड दिया। 😂😂😂;-) :-P
🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃🎃
(2) भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,
अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि
तुम हत्यारिन लग रही हो .
तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगा😒
लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि
कातिल लग रही हो
तो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी
😛😝!!!
(3) मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ...
लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है...!!
(4) इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद..
इतनी मोहब्बत..
उफ्फ... कोई मतलबी हीं होगा..
(5) "मोहब्बत से फतह करो लोगों के दिलों को,
जरुरी नहीं सिकंदर की तरह तलवार रखी जाये"
(2) भाषा का फर्क देखिए ,,,,,,,
अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि
तुम हत्यारिन लग रही हो .
तो दो दिनों तक खाना नहीं मिलेगा😒
लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि
कातिल लग रही हो
तो शाम की चाय भी पकोड़ों के साथ मिलेगी
😛😝!!!
(3) मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ...
लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है...!!
(4) इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद..
इतनी मोहब्बत..
उफ्फ... कोई मतलबी हीं होगा..
(5) "मोहब्बत से फतह करो लोगों के दिलों को,
जरुरी नहीं सिकंदर की तरह तलवार रखी जाये"
Comments
Post a Comment