(1) शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने
भगवान शिव प्रकट हुए।शिव जी - तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है
तो बताओ।
शराबी - प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना...!!!
(2) पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।
पत्नी- ठीक हैकुछ देर बादपति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या?पत्नी- नहीं अभी नहीं..पति- क्यों?पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नहीं आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं।पति बेहोश
(3) पत्नीः अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पतिः डोनेट क्या करना, फेंक दे...पत्नीः नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पतिः तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी...
Comments
Post a Comment